Ind vs Aus: फाइनल मुकाबले में टूटा रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने OTT पर देखा मैच

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 06:03 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी। डिज्नी-हॉटस्टार के मुताबिक, इस रिकॉर्ड के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में बना 5.3 करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड भी टूट गया। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक बयान में कहा, डिज्नी-हॉटस्टार पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या लगभग 5.9 करोड़ दर्ज की गई। बयान के मुताबिक, विश्व कप प्रतियोगिता में भारत बनाम पाकिस्तान के लीग मैच में 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखा था। 

डिज्नी-हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, ''डिज्नी-हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने फाइनल मैच देखा, जिसने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नई ऊंचाइयां छूने के लिए लगातार प्रेरित किया है।''  

हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप के मैच
बता दें कि विश्व कप 2023 के सभी मैचों को दर्शकों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 9 जून को घोषणा की थी कि यूजर्स हॉटस्टार के ऐप पर ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। बता दें कि इससे पहले जियो सिनेमा ने IPL 2023 के सभी मैच फ्री में दिखाए थे और उसे रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी। जियो सिनेमा की तरह ही Hotstar भी अपनी व्यूअरशिप बढ़ाना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News