युद्ध हुआ तो मिटेगा पाकिस्तान, वायुसेना की शक्ति देख उड़ जाएगी दुश्मनों की नींद

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल समझौता और पाकिस्तान को दिए जाने वाले वीजा सुविधा को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से राजनीतिक और सैन्य स्तर पर तीखी बयानबाजी की जा रही है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि "हमारे पास गौरी, अब्दाली और गजनवी जैसी मिसाइलें हैं, और 130 परमाणु हथियार हैं, जिनका रुख हिंदुस्तान की ओर है।" पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भी भारत को चेतावनी दी है कि यदि कोई एकतरफा कार्रवाई हुई तो उसका "भारी खामियाजा" भुगतना पड़ेगा। इन तीखी टिप्पणियों के चलते सीमा पार तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

PunjabKesari

भारत बनाम पाकिस्तान: वायुसेना की शक्ति में कौन भारी?
इस बढ़ते तनाव के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि सैन्य संघर्ष की नौबत आती है, तो दोनों देशों की वायुसेनाएं किस स्तर पर एक-दूसरे का सामना कर सकती हैं।

पाकिस्तान एयरफोर्स की ताकत: F-16 पर निर्भरता
पाकिस्तान के पास अमेरिका निर्मित F-16 लड़ाकू विमान हैं, जिन्हें उसकी वायुसेना की रीढ़ माना जाता है। यह एक सिंगल इंजन मल्टी-रोल फाइटर जेट है जिसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। F-16 की पहली उड़ान दिसंबर 1976 में हुई थी और वर्तमान में यह 25 से अधिक देशों की वायुसेना में सेवा दे रहा है।

PunjabKesari

F-16 की तकनीकी विशेषताएं:

- लंबाई: 15 मीटर

- चौड़ाई: 9.45 मीटर

- ऊंचाई: 5 मीटर

- अधिकतम उड़ान ऊंचाई: 15,235 मीटर

- अधिकतम भार क्षमता: 21.7 टन

- उड़ान रेंज: 4,200 किमी

- अधिकतम गति: 2,145 किमी/घंटा

- रडार की क्षमता: 84 किमी के दायरे में 20 टारगेट की पहचान

- मिसाइल रेंज: अधिकतम 100 किमी

F-16 की गिनती भरोसेमंद फाइटर जेट्स में होती है, लेकिन इसकी मिसाइल रेंज और रडार क्षमताएं सीमित हैं।

भारतीय वायुसेना की ताकत: राफेल से मिली नई धार
भारतीय वायुसेना के बेड़े में हाल ही में शामिल हुआ फ्रांसीसी राफेल फाइटर जेट पाकिस्तान के किसी भी फाइटर जेट से तकनीकी और सामरिक दृष्टि से कहीं अधिक उन्नत है। राफेल एक ट्विन इंजन, 4.5वीं पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे डसॉल्ट एविएशन द्वारा विकसित किया गया है।

PunjabKesari

राफेल की तकनीकी क्षमताएं:

- अधिकतम गति: 2,200 किमी/घंटा

- अधिकतम उड़ान अवधि: 10 घंटे (एक बार ईंधन भरने पर)

- ऊंचाई पर पहुंचने की क्षमता: 1 मिनट में 18,000 फीट

- भार क्षमता: 24,500 किलोग्राम

- रडार की क्षमता: 100 किमी के दायरे में 40 टारगेट की पहचान

- गन फायरिंग: 1 मिनट में 2500+ राउंड

राफेल में तीन प्रमुख मिसाइल सिस्टम तैनात किए जा सकते हैं:

- मीटियोर मिसाइल – हवा से हवा में 150+ किमी रेंज

- स्कैल्प मिसाइल – हवा से जमीन पर 300+ किमी रेंज

- हैमर मिसाइल – बंकर बस्टिंग क्षमता के साथ

राफेल की सबसे बड़ी ताकत इसकी लो-ऑब्जर्वेबिलिटी (कम रडार डिटेक्शन), इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और अत्यधिक लंबी दूरी की मारक क्षमता है, जो उसे युद्ध के किसी भी मोर्चे पर बढ़त दिलाती है।

भारत की संपूर्ण सैन्य वायु शक्ति
भारत के पास केवल राफेल ही नहीं, बल्कि सुखोई-30 MKI, मिग-29, तेजस, और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम जैसे शक्तिशाली हथियार भी हैं। वहीं पाकिस्तान के पास F-16 के अलावा अधिकांश फाइटर जेट जैसे JF-17, Mirage-III/V, और F-7, जो चीन द्वारा निर्मित हैं और तकनीकी रूप से पुराने हो चुके हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की एयरफोर्स न केवल संख्या में बल्कि तकनीकी रूप से भी पाकिस्तान से कहीं अधिक मजबूत और रणनीतिक रूप से सक्षम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News