पाकिस्तान की गजनवी-शाहीन से लेकर F-16 तक सब पर भारी है S-400, जानिए कितनी खतरनाक है ये मिसाइल

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:26 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: पाकिस्तान की तरफ से बढ़ते खतरे और आतंकी गतिविधियों के बीच भारत के पास एक ऐसा हथियार है, जो दुश्मन की नींद उड़ाने के लिए काफी है। रूस से मिला S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भारत की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना रहा है। यह सिर्फ एक मिसाइल नहीं, बल्कि एक ऐसी ढाल है जो आसमान से आने वाली किसी भी चुनौती को पलभर में खत्म कर सकती है।

क्या है S-400 और कैसे करता है काम?

S-400 का पूरा नाम है S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम। यह सिस्टम रूस की अल्माज-आंते (Almaz-Antey) कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और तबाह कर सकता है। इसे नाटो में SA-21 Growler के नाम से जाना जाता है।

कितनी है S-400 की रेंज?

  • S-400 की अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर है

  • यह 40,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ रहे टारगेट को भी पकड़ सकता है

  • एक बार में 72 टारगेट को ट्रैक और 36 को एक साथ मार सकता है

  • इसकी रडार बेहद ताकतवर है जो 600 किलोमीटर तक स्कैन कर सकती है

सर्दी-गर्मी नहीं रोक सकती इसे

S-400 किसी भी मौसम में काम कर सकता है। चाहे तापमान -50 डिग्री हो या +50 डिग्री, यह प्रणाली बिना रुके दुश्मन के हमले को रोक सकती है। इसकी खास बात यह भी है कि दुश्मन इसे आसानी से डिटेक्ट नहीं कर सकता।

पाकिस्तान की कौन-कौन सी मिसाइलें बन सकती हैं S-400 का शिकार?

पाकिस्तान ने हाल ही में फतह और अब्दाली जैसी मिसाइलों का परीक्षण किया है। इसके अलावा, उसके पास गजनवी, शाहीन-1 और Nasr जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें भी हैं। लेकिन S-400 के मुकाबले ये सभी मिसाइलें कमजोर साबित होती हैं। S-400 इन मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर सकता है।

S-400 से खतरे में ये पाकिस्तानी हथियार:

  • गजनवी (Range: ~290 किमी)

  • शाहीन-1 (Range: ~750 किमी)

  • Nasr (Tactical Nuke, Short Range)

  • Abdali Missile

  • Fateh Missile

  • F-16 लड़ाकू विमान

  • ड्रोन और क्रूज मिसाइलें

क्यों जरूरी है भारत के लिए S-400?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं — सिंधु जल समझौते को स्थगित करना, पाकिस्तानी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश और वीजा सेवाएं बंद करना। इस बदले हुए माहौल में भारत को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा मजबूत करनी ही होगी और इसके लिए S-400 सबसे कारगर हथियार है।

कितनी मिसाइलें तैनात हैं भारत में?

भारत ने रूस से 5 S-400 यूनिट्स की डील की है। इनमें से अधिकतर यूनिटें अब भारत के पास तैनात हो चुकी हैं। इन्हें चीन और पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News