आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में मिलेगा मुफ्त इलाज और रूम, जानिए कितने दिन तक मुफ्त दवाएं और जांच
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है या बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम की है। दिल्ली में इस योजना को अपग्रेड करके अब 10 लाख रुपये तक का कवर भी मिल रहा है। लेकिन सवाल यह है कि इस कार्ड से इलाज कराते समय आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, किस तरह का रूम मिलेगा और क्या अस्पताल से छुट्टी के बाद भी मुफ्त इलाज जारी रहेगा? आइए जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल आसान और सीधी भाषा में।
कौन-कौन ले सकता है योजना का लाभ?
आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) अब लगभग पूरे देश में लागू हो चुकी है, सिर्फ पश्चिम बंगाल को छोड़कर। दिल्ली में भी इसे लागू कर दिया गया है। यहां दो तरह के कार्ड बनाए जा रहे हैं:
-
आयुष्मान कार्ड – अंत्योदय अन्न योजना वाले राशन कार्ड धारकों को।
-
आयुष्मान वय वंदना कार्ड – 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को।
दिल्ली सरकार ने केंद्र के 5 लाख रुपये के कवरेज के साथ अपनी तरफ से अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कवर भी जोड़ा है, जिससे अब कुल 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज संभव हो गया है।
रूम रेंट कितना मिलेगा? क्या ICU भी शामिल है?
आप आयुष्मान कार्ड से किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। लेकिन ये नहीं कि आप अपनी मर्जी से महंगा रूम चुन लें। रूम रेंट पहले से ही योजना में तय कर दिया गया है।
वार्ड का प्रकार | रेंट (रुपये प्रति दिन) |
---|---|
सामान्य वार्ड (General ward) | 1800 रुपये |
हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) | 2700 रुपये |
बिना वेंटिलेटर का ICU | 3600 रुपये |
वेंटिलेटर के साथ ICU | 4500 रुपये |
इसका मतलब ये कि अगर आप ICU में भर्ती होते हैं तो भी कार्ड से पूरा खर्च कवर हो जाएगा।
अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च भी फ्री
आयुष्मान योजना सिर्फ भर्ती के दौरान ही नहीं बल्कि भर्ती से पहले और छुट्टी के बाद भी इलाज का खर्च उठाती है।
-
भर्ती से पहले 15 दिन तक का खर्च: डॉक्टर की फीस, टेस्ट, चेकअप सब शामिल।
-
छुट्टी के बाद 15 दिन तक का खर्च: दवाएं, फॉलो-अप विज़िट, टेस्ट आदि।
यानि इलाज शुरू होने से पहले और पूरा हो जाने के बाद भी आपको जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
कोई पैसा मांगे तो सीधे शिकायत करें
अगर कोई अस्पताल या डॉक्टर आपसे इलाज के लिए या रूम रेंट के लिए पैसे मांगता है, तो यह योजना के नियमों के खिलाफ है।
-
ऐसे में आप टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
-
यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहता है।
सरकार ने पहले से ही तय कर रखा है कि किस बीमारी पर कितना खर्च आएगा और उसका भुगतान सीधे आयुष्मान योजना से होगा। इसलिए कोई पैसे मांगे तो डरिए मत, शिकायत कीजिए।
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
-
ऑनलाइन पोर्टल या CSC सेंटर के जरिए बनवाया जा सकता है।
-
पहचान पत्र, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।
-
दिल्ली में पात्र लोग स्थानीय निकायों के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली में खास क्या है?
दिल्ली सरकार ने केंद्र की योजना को और मजबूत करते हुए आयुष्मान कार्ड धारकों को दोगुना कवरेज देना शुरू कर दिया है। खासतौर पर बुजुर्गों को वय वंदना कार्ड देकर उन्हें अधिक सुरक्षा दी जा रही है। इससे वे बिना किसी आर्थिक चिंता के इलाज करवा सकते हैं।