भारत का एक और कड़ा एक्शन, देश में ओटीटी पर भी ब्लॉक किया PAK कंटेंट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे माहौल के बीच भारत ने कुछ समय पहले ही देश में पाकिस्तान एक्टर्स के अकाउंट ब्लाक किया था। सरकार ने एक बार फिर से कलाकारों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रीय सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सारे ओटीटी प्लेटफार्मस के लिए एक एडवाइज़री जारी की गई है। इसके अनुसार अब भारत में पाकिस्तानी वेब सीरीज़, फिल्म, गाने और पॉडकॉस्ट स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है। यानि की अगर देश में ओटीटी पर अगर कोई ऐसा कॉन्टेंट चल रहा है तो उसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाएगा। पाकिस्तान से जुड़े हर तरह के कॉन्टेंट से भारत पूरी तरह से बायकॉट होगा।
अब भारत में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की कोई भी पोस्ट दिखाई नहीं देगी। सरकार के इस फैसले से पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज में नाराजगी है। खबरों की मानें तो, पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने तो इंस्टाग्राम पर एक दूसरा अकाउंट भी बना लिया है, ताकि उनके भारतीय प्रशंसक उनकी पोस्ट देख सकें और उनका दिल न टूटे।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने और उनके ठिकाने ध्वस्त होने की खबरें हैं। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे माहौल में, सरकार का यह फैसला पाकिस्तानी कलाकारों के लिए एक बड़ा झटका है, जिनकी भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, सरकार का मानना है कि देश की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है।