Dollar vs Rupee: पाकिस्तान पर एक्शन के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये ने लगाई छलांग, इतनी चढ़ गई भारतीय करंसी
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव देश की आर्थिक तस्वीर पर भी साफ नजर आने लगा है। जहां कुछ दिन पहले तक शेयर बाजार और भारतीय रुपया दबाव में थे, वहीं अब भारत द्वारा लिए गए सख्त सैन्य फैसलों के बाद बाजार ने नई रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को रुपये और सेंसेक्स, दोनों ने जोरदार पलटवार किया और निवेशकों को राहत की सांस दी।
रुपए की मजबूती: गिरावट से पलटी तस्वीर
शुक्रवार को इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ। दिन की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन जैसे-जैसे खबरें आईं कि भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है, वैसे-वैसे रुपया संभलता गया। कारोबार के दौरान रुपया 85.32 के उच्च स्तर और 85.88 के निम्न स्तर के बीच रहा, और अंत में 85.41 पर आकर ठहरा।
बाजार का उतार-चढ़ाव: डर से उबरता निवेशक मन
प्री-ओपन सेशन में भले ही सेंसेक्स में लगभग 4500 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन दिनभर की ट्रेडिंग में निवेशकों ने दम दिखाया और बाजार ने धीरे-धीरे रिकवरी करना शुरू किया। आखिरकार, सेंसेक्स दिन के अंत में सिर्फ 800 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जो शुरुआत की तुलना में कहीं ज्यादा संतुलित माना जा रहा है।
विश्लेषकों की राय
वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा पर भारत की ओर से हो रही तीव्र कार्रवाई ने बाजार को एक तरह का भरोसा दिया है। यही वजह है कि शुरुआत में बने डर के माहौल के बाद निवेशकों ने खरीदारी में रुचि दिखाई। रुपया भी इस भरोसे का हिस्सा बना और डॉलर के मुकाबले अपनी स्थिति मजबूत कर सका।
आने वाले दिनों की रणनीति
हालात अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हैं, लेकिन बाजार की ताजगी यह संकेत देती है कि भारत की आर्थिक नींव मजबूत है और संकट की घड़ी में भी निवेशक भरोसा नहीं खो रहे। सरकार की कूटनीतिक और सैन्य रणनीति का असर अब केवल सीमाओं तक नहीं, बल्कि बाजार की चाल में भी झलकने लगा है।