IND-PAK के बीच बढ़ते तनाव के बाद शिफ्ट हुआ ये IPL का महामुकाबला... धर्मशाला में नहीं अब यहां होगा मैच

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। यह हमले भारत की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ एक कड़ा जवाब थे। इन हमलों के बाद देश के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और कई हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

हवाई अड्डे बंद होने से प्रभावित हुए आईपीएल मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और सुरक्षा कारणों से, उत्तर और पश्चिम भारत के 18 प्रमुख हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया। इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर जैसे हवाई अड्डे शामिल हैं। इस बंदी का असर आईपीएल मैचों पर भी पड़ा। खासकर धर्मशाला हवाई अड्डा बंद होने से वहां खेले जाने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ।

धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट हुआ मैच

11 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में मुकाबला खेला जाना था। लेकिन, हवाई अड्डे के बंद होने की वजह से इस मैच को अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है। अब यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के सचिव अनिल पटेल ने इस बदलाव की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

धर्मशाला में 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला

धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला तय समय पर, यानी शाम 7.30 बजे, खेला जाएगा। हालांकि, आईपीएल के बाकी मैचों का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है, अगर और हवाई अड्डे बंद होते हैं या स्थिति में बदलाव होता है।

सुरक्षा कारणों से अस्थायी बदलाव

यह सब बदलाव सुरक्षा कारणों से किए गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर, इन हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News