कोलकाता में खेले जा रहे KKR vs CSK मैच के बीच मिली बम धमाके की धमकी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार, 7 मई 2025 को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 57वें मैच के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चिंता सामने आई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस मैच के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को एक अनजान ईमेल आईडी से बम धमाके की धमकी मिली है। यह मेल मैच के दौरान ही CAB के आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर प्राप्त हुआ।

इस धमकी के बाद कोलकाता पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गई हैं। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मैच फिलहाल जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News