IND-PAK: सीजफायर का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान, भारत ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना ने सख्त और तगड़ा जवाब दिया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के सेना अधिकारियों ने हॉटलाइन पर बातचीत की, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। भारत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर तोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीमा पर लगातार फायरिंग
भारतीय सेना के अनुसार, 29-30 अप्रैल की रात पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। इससे पहले भी कई रातों से पाकिस्तानी सेना लगातार कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, रामपुर और तुतमारी गली जैसे इलाकों में फायरिंग कर रही है।
अब यह फायरिंग सिर्फ एलओसी (नियंत्रण रेखा) तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक भी फैल गई है।
सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने हर बार पाकिस्तान की गोलीबारी का करारा जवाब दिया है। भारत का मानना है कि पाकिस्तान की ये हरकतें आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति से डर का नतीजा हैं। पाकिस्तान को डर है कि भारत इस बार बालाकोट और पुलवामा हमले के जवाब से भी बड़ा एक्शन ले सकता है।