पहलगाम में करतूत से अब खौफ में पाकिस्तान: बोला- भारत कर सकता अटैक, POK समेत कई शहरों में हाई अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:32 PM (IST)

Islamabad: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को अलर्ट पर रख दिया है और कई अहम शहरों जैसे लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को आशंका है कि भारत उरी और पुलवामा हमलों की तरह इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठा सकता है।
ये भी पढ़ेंः- Special Report: पहलगाम अटैक पर चीन-पाकिस्तान की मिलीजुली प्रतिक्रिया संयोग या साजिश ! 24 घंटे बाद क्यों जागे "दोस्त" ?
भारत का रुख-बदला तय!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी के मद्देनज़र भारतीय सेना और वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर ड्रोन से निगरानी तेज कर दी गई है और सभी यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह हमला मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुआ था, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक एक संयुक्त अरब अमीरात और एक नेपाल से भी शामिल हैं।हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और तुरंत भारत लौट आए। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
ये भी पढ़ेंः- Pahalgam Attack: पाक रक्षा मंत्री ने उगला जहर, कहा- बलूचिस्तान का बदला पहलगाम में !
भारतीय सेना अलर्ट मोड में
भारत ने पहलगाम हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाने की संभावना जताई है, जैसा पहले उरी और पुलवामा हमलों के बाद किया गया था। इस आशंका के मद्देनजर भारतीय सेना और वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। LoC पर ड्रोन और हवाई निगरानी को तेज कर दिया गया है और सभी सैन्य यूनिट्स को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः- पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"