ऑस्ट्रेलिया आंतकी हमले से दहला अमेरिका ! यहूदी इलाकों में हाई अलर्ट, शहरों में ड्रोन और हथियारबंद टीमें तैनात
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 02:28 PM (IST)
New York: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच में हनुक्का समारोह के दौरान हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई, के बाद अमेरिका के कई बड़े शहरों में यहूदी समुदाय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका में किसी प्रत्यक्ष हमले की धमकी नहीं मिली है, लेकिन फिर भी “अत्यधिक सतर्कता” के तहत कदम उठाए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, बेवर्ली हिल्स और वॉशिंगटन डीसी में सिनागॉग, यहूदी स्कूलों और हनुक्का आयोजनों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। NYPD, LAPD और स्थानीय शेरिफ विभागों ने अतिरिक्त पुलिस बल, भारी हथियारों से लैस टीमें और ड्रोन निगरानी तैनात की है।
🇺🇸 U.S. CITIES RAMP UP SECURITY AFTER DEADLY HANUKKAH ATTACK IN AUSTRALIA
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 15, 2025
After the mass shooting at the Hanukkah celebration in Bondi Beach left 15 dead, major U.S. cities are stepping up patrols around Jewish communities.
New York, Los Angeles, Beverly Hills, and Washington,… pic.twitter.com/UxUqVRYcwL
न्यूयॉर्क प्रशासन ने सिडनी हमले को “यहूदियों के खिलाफ जानबूझकर की गई हिंसा” बताया और कहा कि यह “यहूदी जीवन पर हो रहे व्यापक हमलों की कड़ी” का हिस्सा है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हनुक्का जैसे धार्मिक त्योहार बिना भय के मनाए जा सकें। लॉस एंजेलिस और बेवर्ली हिल्स में भी यहूदी बहुल इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
कुछ स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया आतंकी कृत्य करार दिया है। इसी के बाद अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों में यह आशंका गहराई है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती यहूदी-विरोधी घटनाएं सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि जरूरत पड़ी तो सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाएगा।
