पाकिस्तान में सरकारी वाहन पर आंतकी हमला, सहायक आयुक्त समेत 4 की मौत (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:40 PM (IST)
Peshawar: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में उत्तरी वजीरिस्तान के सहायक आयुक्त और दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक प्रांत के बन्नू जिले में हुए हमले में उत्तरी वजीरिस्तान के सहायक आयुक्त शाह वलीउल्लाह के वाहन को निशाना बनाया गया।
Another day, another collapse of “state writ.”
Gunmen opened fire on Assistant Commissioner of North Waziristan on Bannu–Miramshah Road, killing him, 2 officials & a passerby. 3 more were injured.
It’s clear Pakistan Army has lost the ground completely.#CorruptPakArmy@Randwal pic.twitter.com/XQQjosf6RJ
— Aditya Narayan (@AdityaaRNarayan) December 2, 2025
क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने बताया कि यह हमला बन्नू जिले के कैंट पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वलीउल्लाह की गाड़ी पर हुए हमले में उनकी मौत हो गई। उसने बताया कि इस हमले में दो कांस्टेबल और एक स्थानीय व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मुहम्मद सोहेल अफरीदी ने बन्नू में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
