पाकिस्तान का “सुपर बॉस” बनते ही मुनीर ने उगला जहरः भारत को दी गीदड़ भभकी, “हमला हुआ तो जवाब पहले से ज़्यादा कड़ा देंगे”

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:29 PM (IST)

International Desk:कंगाल और अस्थिर पाकिस्तान की सेना को सोमवार को नया “सुपर बॉस” मिल गया फील्ड मार्शल आसिम मुनीर। जैसे ही उन्होंने रावलपिंडी GHQ में CDF पद संभाला, वैसे ही भारत के खिलाफ वही पुरानी जहरीली बयानबाजी शुरू कर दी, जो पाकिस्तान अपनी नाकामी छिपाने के लिए हर बार करता है। पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार को रावलपिंडी स्थित GHQ में अपना पदभार संभाल लिया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके बाद उन्होंने भारत और अफगानिस्तान को लेकर बेहद सख्त संदेश दिए।

 

मुनीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान पर भविष्य में अगर कोई हमला हुआ, तो प्रतिक्रिया पहले की तुलना में कई गुना कड़ी और तेज होगी। उन्होंने भारत को स्पष्ट शब्दों में कहा कि “भारत किसी गलतफहमी में न रहे, पाकिस्तान को परखने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।” अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युद्ध का स्वरूप अब बदल चुका है। साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस वॉरफेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में आधुनिक तैयारियां जरूरी हैं। उन्होंने दावा किया कि मई 2024 में ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान ने भारत को करारा जवाब दिया था। 

 

मुनीर ने कहा कि “भारत गलतफहमी में न रहे।” असल में गलतफहमी पाकिस्तान की है जो IMF की शर्तें भी पूरी नहीं कर पा रहा, पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना को धमकाने की बात करता है।मुनीर ने दावा किया कि यदि हमला हुआ तो पाकिस्तान “तेज और कड़ा” जवाब देगा। हकीकत यह है कि पाकिस्तान की अपनी सेना TTP जैसे आतंकियों से निपट नहीं पा रही, जो रोज़ उसके सैनिकों की हत्या कर रहे हैं। मुनीर ने मई के कथित “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र किया, जिसे पाकिस्तान अपनी जीत बताता है, जबकि दुनिया भर में इसे पाक सेना की अंदरूनी राजनीति में इमेज बचाने का ड्रामा माना गया।भारत को घेरते-घेरते मुनीर ने अफगान तालिबान पर भी गुस्सा निकाल दिया। उन्होंने ढींग हांकी “अफगानिस्तान TTP या पाकिस्तान में से एक को चुने।”


लेकिन सच्चाई यह है कि पाकिस्तान की खुद की दोहरी खेल नीति अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों को अस्थिर कर चुकी है। 4 दिसंबर को पाकिस्तान सरकार ने संविधान में संशोधन कर मुनीर को “चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज” बनाया और परमाणु हथियारों की चाबी उनके हाथ में थमा दी। यही दुनिया की सबसे बड़ी चिंता है एक अस्थिर देश में अस्थिर नेतृत्व।GHQ में नेवी, एयरफोर्स और आर्मी के अधिकारी मौजूद थे, जहां मुनीर ने लंबा भाषण दिया, लेकिन गरीबी, आतंकवाद, राजनीतिक अराजकता और टूटती अर्थव्यवस्था पर एक भी शब्द नहीं बोले। पाकिस्तान में लोग पूछ रहे हैं “जो अपनी जमीन में आतंकवाद रोक नहीं पा रहा, वह भारत जैसे शक्तिशाली देश से क्या लड़ेगा?”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News