अब रूबियो ने अलापा ट्रंप वाला राग, बोले-Trump ने मुश्किल विवाद सुलझाए, भारत-पाकिस्तान शांति समझौते का श्रेय तो मिलना चाहिए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:02 AM (IST)

Washington: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी अब पूरी तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह पर आ गए हैं। व्हाइट हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में रूबियो ने खुले मंच से कहा कि दुनिया के सबसे मुश्किल शांति विवादों, खासकर भारत-पाकिस्तान के तनाव को कम कराने में ट्रंप की भूमिका को खास श्रेय मिलना चाहिए। रूबियो ने कहा कि ट्रंप सरकार के दौरान अमेरिकी विदेश नीति को “सुरक्षित, मजबूत और अधिक प्रभावी” दिशा मिली।  

 

 रूबियो ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “भारत-पाकिस्तान जैसे मुश्किल” शांति समझौतों समेत कई शांति समझौते कराए हैं और वह देश की विदेश नीति को नया रूप देने के लिए “खास श्रेय” के हकदार हैं।  रूबियो ने कहा कि कई दशकों में पहली बार अमेरिका को “सुरक्षित, मजबूत और अधिक समृद्ध” बनाने की सोच के साथ विदेश नीति पर काम हुआ है। रूबियो ने कहा, “बाकी सभी शांति समझौतों का कोई जिक्र नहीं करूंगा लेकिन भारत और पाकिस्तान या कंबोडिया और थाईलैंड जैसे बहुत ही मुश्किल समझौतों का उल्लेख करना जरूरी है। मेरा मानना है कि हमारी विदेश नीति को नया रूप देने के लिए राष्ट्रपति को खास श्रेय मिलना चाहिए।”

 

इससे पहले ट्रंप ने मंत्रिमंडल बैठक के दौरान दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान विवाद समेत विभिन्न वैश्विक मुद्दों को सुलझाया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने “आठ युद्ध” रुकवाए हैं और हरेक के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने रूस-यूक्रेन मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा, “हमने आठ युद्ध रुकवाए... अब हम एक और रुकवाने जा रहे हैं। मेरी ऐसी सोच है, मुझे ऐसी उम्मीद है।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News