श्रीलंका संकट पर पाक  फैला रहा अफवाहेंः भारत ने प्रोपेगेंडा पर दिया कड़ा जवाब, कहा-पाकिस्तान झूठा.. हमने तुरंत खोले एयरस्पेस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:49 AM (IST)

International Desk: भारत ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया कि श्रीलंका के लिए राहत सामग्री ले जा रहे पाकिस्तानी विमान को एयरस्पेस अनुमति समय पर और पूर्ण रूप से दी गई थी। पाक मीडिया द्वारा फैलाया गया दावा कि भारत ने अनुमति नहीं दी पूरी तरह फर्जी और शरारतपूर्ण है।सोमवार दोपहर 1 बजे पाकिस्तान ने भारत से ओवरफ्लाइट की अनुमति मांगी। भारत ने मानवीय संकट को देखते हुए केवल चार घंटे में शाम 5:30 बजे तक मंजूरी जारी कर दी। इसके बावजूद पाकिस्तान ने दुनिया के सामने गलत बयानबाज़ी कर भारत को बदनाम करने की असफल कोशिश की।

 

अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत ने राहत मिशन के लिए तत्काल मंजूरी दी, जबकि पाकिस्तान खुद सालों से भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर भारत के हितों के खिलाफ अप्रिय रवैया अपनाए हुए है। इसके बावजूद भारत ने मानवता को प्राथमिकता दी और राजनीतिक कटुता को अलग रखते हुए अनुमति दी।इस बीच चक्रवात डिटवा से तबाह श्रीलंका में हालात बेहद खराब हैं 334 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत अब तक 53 टन राहत सामग्री, NDRF की स्पेशल टीमें, दवाइयां, टेंट, मेडिकल उपकरण, और नेवी-एयरफोर्स की विशेष मदद भेजी है। इसके विपरीत पाकिस्तान सिर्फ प्रचार और गलत खबरों में उलझा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News