पाकिस्तान में फिर बड़ा आतंकी हमला: पुलिस वैन को निशाना बनाकर ब्लास्ट, ASI समेत तीन पुलिसकर्मी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 03:48 PM (IST)

Peshawar: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए धमाके में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के पनयाला इलाके में हुई। इस घटना में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गुल आलम, कांस्टेबल रफीक और मोबाइल वैन चालक सखी जान की मौत हो गई।

 

घटना के तुरंत बाद पनयाला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), प्रभारी और अन्य जिला पुलिस अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे। डेरा इस्माइल खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सज्जाद अहमद साहिबजादा के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला "अज्ञात आतंकवादियों" द्वारा किया गया। साहिबजादा ने मीडिया से कहा कि आतंकवादियों ने यह कायरना हरकत की है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मुहम्मद सोहेल आफरीदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News