#Budget 2023: विपक्षी दलों ने बजट को चुनावी बजट करार दिया, कहा- यह मोदी सरकार का आखिरी बजट है
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विपक्षी दलों ने बजट को चुनावी बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और इसे घुमा-फिरा कर पेश किया गया है। तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट इस सरकार का आखिरी बजट है। अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने कहा कि सरकार ने पुरानी योजनाओं को ही घुमा-फिराकर नये अंदाज में पेश किया है। यह बजट पूरी तरह से चुनावी है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार अपने बड़े-बडे लक्ष्य तो बनाती है लेकिन वह अपनी नीतियों के कारण अंजाम तक नहीं पहुंच पाती है। उनका कहना था कि बजट में कुछ अच्छी बाते हैं लेकिन मनरेगा, गरीब किसानों, गरीब श्रमिकों, बेरोजगारी और महंगाई का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में बुधवार को कहा कि लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों?
उन्होंने कहा कि बजट पार्टी से ज्यादा देश के लिए हो तो बेहतर होता है क्योंकि देश के 130 करोड़ गरीब, मजदूर, वंचित और किसान अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षो में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही लेकिन मध्यम वर्ग महंगाई व बेरोजगारी के कारण निम्न मध्यम वर्ग बन गया हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की संकीर्ण नीतियों व गलत सोच का सर्वाधिक दुष्प्रभाव उन करोड़ों गरीबों, किसानों व अन्य मेहनतकश लोगों के जीवन पर पड़ता है जो ग्रामीण भारत से जुड़े हैं और असली भारत कहलाते हैं। सरकार उनके आत्म-सम्मान व आत्मनिर्भरता पर ध्यान दे ताकि देश विकसित हो।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल