बढ़ते तनाव के बीच, उत्तर रेलवे ने जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर रेलवे ने बढ़ती मांग को देखते हुए शुक्रवार को जम्मू और उधमपुर से नयी दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेन शुरू की। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, "12 अनारक्षित और 12 आरक्षित डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे जम्मू से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई। दूसरी, 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन अपराह्न 12:45 बजे उधमपुर से जम्मू और पठानकोट होते हुए नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई।" उन्होंने कहा, "22 कोच वाली तीसरी विशेष आरक्षित ट्रेन, शाम करीब सात बजे जम्मू से नयी दिल्ली के लिए निर्धारित की गई है।"

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब रहने वाले कई लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं, जिसके कारण ट्रेनों की मांग बढ़ गई है। उपाध्याय ने कहा, "जम्मू, अंबाला, नयी दिल्ली जैसे विभिन्न स्थानों पर नियंत्रण कक्ष लगातार स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। हम आरक्षण पैटर्न और स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही पर भी नजर रख रहे हैं, जिसके बाद हम विशेष ट्रेन शुरू करने का फ़ैसला कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमने पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली है और हमारे पास आरक्षित ट्रेन हैं, जिन्हें ज़रूरत पड़ने पर तुरंत चला सकते हैं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News