Live Updates: आज की रात पाकिस्तान पर भारी ! अब "सर्जिकल" नहीं "निर्णायक" होगी भारत की रणनीति
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:11 PM (IST)

International Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अब पूरी तरह से युद्ध जैसे बन चुके हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अब रणनीति "सर्जिकल" नहीं बल्कि "निर्णायक" होगी। इस बीच खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आज रात भारत द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) दोनों पर एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में सीमावर्ती इलाकों में सेना की स्थिति, सैटेलाइट इंटेलिजेंस और पाकिस्तान की गतिविधियों की समीक्षा की गई।डोभाल खुद कई अहम ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और RAW व NTRO के साथ मिलकर LoC के पार के आतंकी ठिकानों की पहचान की जा चुकी है।
इस्लामाबाद में भी हलचल तेज है। पाकिस्तानी सेना ने पंजाब और सिंध प्रांतों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। लाहौर, सियालकोट और बहावलपुर के पास एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं कराची में समुद्री बेस को अलर्ट मोड में रखा गया है। भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर और पंजाब बॉर्डर पर T-90 टैंकों और स्वदेशी अर्जुन टैंकों की तैनाती की खबर है। ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम भी लोकेशन पर तैनात किया गया है। भारतीय वायुसेना के SU-30 और मिराज लड़ाकू विमानों ने बीती रात सीमा पर गश्त की।
सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अब पाकिस्तान के भीतर आतंकी लॉन्चपैड्स को खत्म करने के लिए सीमित लेकिन तीव्र कार्रवाई कर सकता है। इस ऑपरेशन का नाम "सिंदूर 2.0" हो सकता है जो पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को जड़ से हिलाने का लक्ष्य रखेगा।