तरनतारन से ड्रग मनी समेत दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:54 PM (IST)


चंडीगढ़, 9 मई:(अर्चना सेठी) तरनतारन पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नारको-आतंकवाद तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव और जगरूप सिंह के तौर पर हुई है, जो तरनतारन के गांव फतेह चक्क के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन, सात आधुनिक पिस्तौल- जिनमें चार .30 बोर ब्रेटा, दो पीएक्स 5 और एक .30 बोर स्टार मार्क शामिल है, के साथ 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी और करेंसी गिनने वाली मशीन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने उनकी हैचबैक हुंडई आई20 कार को भी जब्त कर लिया है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दोषी लवप्रीत सिंह उर्फ लव पाकिस्तान स्थित तस्करों और उसके विदेशी हैंडलरों के साथ सीधे संपर्क में था। उन्होंने बताया कि जांच से यह भी पता चला है कि नशीले पदार्थों की खेपें सीमा पार से ड्रोन की मदद से फेंकी जा रही थीं।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यु राणा ने कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं पर तेजी से कार्रवाई करते हुए डीएसपी डिटेक्टिव गुरिंदरपाल सिंह नागरा की निगरानी में सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने लक्षित ऑपरेशन चलाया और तरनतारन के मोल्सरी पैलेस के नजदीक से दोनों मुलजिमों लवप्रीत सिंह और जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुलजिम लवप्रीत ने खुलासा किया कि तरनतारन के झबाल चौक के नजदीक ग्रीन एवेन्यू में उसने किराए पर घर लिया हुआ है, जिसे वह नशीले पदार्थों और हथियारों की खेपों को छुपाने के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों से अब तक प्राप्त किए गए नशीले पदार्थों और हथियारों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए सप्लायरों, डीलरों, खरीदारों और हवाला हैंडलरों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिशें की जा रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News