आग से खेल रहे आर्मी चीफ असीम मुनीर, पाकिस्तान को भारत से जंग पड़ेगी भारी
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:53 PM (IST)

International Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में हैं पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर जिनके बयानों और रणनीतिक फैसलों को लेकर अब खुद पाकिस्तान के अंदर से तीखी आलोचनाएं उठ रही हैं।
ये भी पढ़ेंः- VIDEO: पाक रक्षा मंत्री ने संसद में कबूला- भारतीय ड्रोनों से डर कर ही अपनी सैन्य लोकेशन....
ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन की वरिष्ठ फेलो और पाकिस्तान की जानी-मानी रक्षा विशेषज्ञ डॉ. आयशा सिद्दीकी ने चेतावनी दी है कि जनरल मुनीर का रवैया अत्यधिक युद्धोन्मादी (militaristic) है और वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए पूरे देश को एक भारी तबाही की ओर ले जा सकते हैं। आयशा सिद्दीकी ने कहा कि " पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर आग से खेल रहे हैं। वह शांतिपूर्ण समाधान की ओर नहीं, बल्कि टकराव और नियंत्रण की नीति पर चल रहे हैं। मौजूदा समय में पाकिस्तान की सरकार सेना प्रमुख की कठपुतली बनी हुई हैं।"
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान के लिए फिर काल बनी बोफोर्स, भारतीय सेना की एल-70 तोप छुड़ा रही दुश्मन के छक्के
भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई लक्षित कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने हवाई जवाबी कार्रवाई की नाकाम कोशिश की। भारत ने न केवल पाकिस्तानी ड्रोन और फाइटर जेट्स को खदेड़ा, बल्कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम (HQ-9) भी निष्क्रिय कर दिया। सीमा पर भारी गोलीबारी में अब तक दोनों ओर से दर्जनों नागरिकों की जान गई है, जबकि सैकड़ों विस्थापित हो चुके हैं। हालात धीरे-धीरे नियंत्रण से बाहर होते नजर आ रहे हैं।