नए सेना प्रमुख मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ से की मुलाकात, रक्षा मंत्रालय ने बताया ''शिष्टाचार भेंट''

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नव नियुक्त सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल पांडे ने सुबह रक्षा मंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। समझा जाता है कि सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री के साथ सीमाओं पर स्थिति तथा सैन्य मामलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। 

जनरल पांडे ने 30 अप्रैल को देश के 29 वें सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्हें जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के स्थान पर सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। जनरल नरवणे 42 साल के कार्यकाल के बाद 30 अप्रैल को सेवा निवृत हो गये थे। 

जनरल पांडे ने रविवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बदलती स्थितियों में सेना को मौजूदा तथा भविष्य की हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News