पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड की तैयारी में सरकार, रक्षा सचिव ने भी PM मोदी से की मुलाकात
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशलन डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में कड़ी प्रतिक्रिया की अटकलें तेज़ हो गई हैं। हमले के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं। अब रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने भी पीएम से मुलाकात की है, जिसे सुरक्षा हलकों में बेहद अहम माना जा रहा है।
एयरफोर्स चीफ से चर्चा के बाद रक्षा सचिव पहुंचे PMO
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इससे पहले आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नेवी चीफ एडमिरल डीजी रेड्डी भी पीएम से मिल चुके हैं। इन बैठकों को पहलगाम हमले के जवाब में किसी बड़ी सैन्य रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।