'उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। उन्होंने हनुमान जी के संदर्भ में सुंदरकाण्ड की चौपाई, “जिन्ह मोहि मारा तिन मैं मारे” का जिक्र करते हुए इस कार्रवाई को न्यायसंगत और साहसी करार दिया।

राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में BRO की 50 आधारभूत परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन भारत की सैन्य रणनीति, सटीकता और मानवीय दृष्टिकोण का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप सभी को जानकारी है, बीती रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। हमारी सेनाओं ने जिस सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ यह अभियान अंजाम दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेना ने सभी लक्ष्यों को पूर्व नियोजित योजना के तहत पूरी सटीकता से नष्ट किया और इस दौरान किसी भी नागरिक ठिकाने को नुकसान न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की निर्णायक सोच और जिम्मेदार सैन्य नीति का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर चुनौती का जवाब सटीक और सशक्त रूप से दिया जाएगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत के इस सटीक जवाबी हमले की चर्चा हो रही है और पाकिस्तान अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News