पाकिस्तान के हमलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS और तीनों सेनाध्यक्षों के कर रहे बातचीत
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, जिन्हें भारत ने S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान कश्मीर से लेकर राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले इलाकों में गोलीबारी और हमले कर रहा है। भारत ने जम्मू के पास पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है।
इस सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।