ऑपरेशन सिंदूरः पाकिस्तान पर हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. इसमें कहा गया है कि भारत का हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है।
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025
इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'भारत माता की जय।' इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, जय हिंद, जय हिंद की सेना। ऑपरेशन सिंदूर।