India Pakistan Tension : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज CDS के साथ करेंगे बैठक, तीनों सेना प्रमुख भी रहेंगे मौजूद
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 06:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, रक्षा मंत्री शनिवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेवाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस गंभीर मामले पर बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सशस्त्र बलों के प्रमुखों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
रक्षा मंत्री की बड़ी बैठक
-
सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जो पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय नागरिकों पर हमले कर रही है, उसे सख्त जवाब देना जरूरी है।
-
शनिवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और थल, वायु और नौसेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सीमा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
PM मोदी की सुरक्षा समीक्षा बैठक
-
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
-
इस बैठक में सीमा की स्थिति, आतंकी गतिविधियों और पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
सीजफायर उल्लंघन और भारतीय जवाब
-
पाकिस्तान ने हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के पूंछ और राजौरी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन बढ़ा दिए हैं।
-
भारतीय सेना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है और कहा है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो कार्रवाई और तेज होगी।
ड्रोन हमले और भारतीय कार्रवाई
-
शुक्रवार को भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में 20 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन इंटरसेप्ट कर उन्हें मार गिराया।
-
इनमें कई ड्रोन हथियारों से लैस थे और उनका निशाना नागरिक क्षेत्र थे।
सरकार की अपील
-
सरकार और सेना ने सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में रहें, अफवाहों से बचें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में
-
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण में है, और सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।