पीएम मोदी की रक्षा सचिव से खास मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत में पीएम मोदी का बैठकों का दौर जारी है। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात की थी। दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक चली बैठक में देश की रक्षा तैयारियों और सुरक्षा हालातों पर चर्चा हुई। इस दौरान एयर चीफ ने पीएम को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में वायुसेना की तैयारियों की जानकारी दी।

उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात-

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी करीब 25 मिनट की बैठक की। इस बातचीत में आतंकवाद पर लगाम लगाने, घाटी में शांति बहाली और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा की।

 भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर

हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। पाकिस्तान के नेता भारत पर आक्रमण की योजना का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। बीते 11 दिनों में कई बार संघर्षविराम तोड़ा गया है। भारतीय सेना भी हर बार सख्त जवाब दे रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News