Video: रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- हनुमान जी के सिद्धांत पर किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अशोक वाटिका का दिया उदाहरण
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:04 PM (IST)

International Desk: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता का श्रेय हनुमान जी के आदर्शों को दिया। उन्होंने कहा कि “हमने वही किया जो हनुमान जी ने अशोक वाटिका में किया था। “हमने केवल उन आतंकियों को निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की।” राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन स्ट्राइक बेहद निपुणता से की गईं, ताकि कोई भी नागरिक या धार्मिक स्थल अप्रभावित रहे।
भारतीय सेनाओं ने अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है… pic.twitter.com/enHzYZg50f
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 7, 2025
उन्होंने रामायण की कथा का हवाला देते हुए बताया कि हनुमान जी ने लक्ष्मण को बचाने हेतु लंका में अशोक वाटिका में प्रवेश किया, लेकिन उन्होंने केवल रावण के दूतों व राक्षसों को हराया, निर्दोषों को नहीं छुआ। उसी प्रकार, भारत ने सिर्फ उन ठिकानों को ध्वस्त किया जो सीधे आतंकवाद के लिए प्रयोग किए जा रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व ने बलों को यह साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।” उन्होंने दोहराया कि भारत का उत्तर देने का अधिकार सार्वभौमिक और कानूनी है, और अब यह स्पष्ट हो गया है कि कोई भी हमारे अवाम पर हमला कर सकता है, लेकिन उसके परिणाम भुगतने को भी तैयार रहें।
राजनाथ सिंह ने यह बयान बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के 50 नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान और PoK में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार थे।राजनाथ सिंह के इस बयान से स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है।