आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Todays Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत शुभकामनाएं। 7 जून में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 7 होता है, जिन के स्वामी केतु हैं। 7 अंक वाले व्यक्ति को समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है। यह कला प्रेमी होते हैं। इनकी कल्पना शक्ति असीमित होती है। ऐसे व्यक्तियों में दूरदर्शिता के गुण भी पाए जाते हैं।
PunjabKesari, 6th june 2020, birthday predictions for today, Todays Birthday Prediction, Born Today Horoscope Forecast, Birthday special, Acharya Lokesh Dhamija, Birthday Today, Todays Birthday Forecast, Happy Birthday To You, Happy Birthday
नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। इस वर्ष जुलाई में नौकरी में तबादले की खबर आ सकती है, लेकिन निश्चिंत रहे तबादला आप को तरक्की ही दिलवाएगा। नवंबर या फरवरी में यात्रा की संभावना बनेगी, परन्तु यात्रा किसी वजह से स्थगित भी हो जाएगी। पुत्र को ल कर परेशानी आ सकती है। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। अक्टूबर और जनवरी में भाई बंधुओं के साथ अच्छा समय निकलेगा। लालची न बने, आर्थिक स्थिति अच्छी होती जाएगी। व्यापार में लाभ मिलेगा, लेकिन गलत तरीके से धन कमाने की कोशिश भी न करें वरना कमाया धन भी गवा बैठेंगे। विद्यार्थिओं के लिए पढ़ाई का अच्छा समय है, इस का उपयोग करें। सितम्बर में शत्रु परेशान कर सकते हैं, पर सही समय पर सही कदम लेने से वे स्वयं ही समाप्त हो जाएगे।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए काला कुत्ता पाले या काले कुत्ते की सेवा करें। 

भैरव जी की आराधना करें। 
PunjabKesari, भैरव जी, Bhairva, Bhairav baba, bhairav

केसर का तिलक लगाएं।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट - www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News