फिर बढ़ने लगे सोने-चांदी के दामः सोना 48000 तो चांदी 61 हजार के पार

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 02:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 293 रुपए महंगा होकर 48,109 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 62 रुपए की बढ़त के साथ 48,226 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में आज चांदी 786 रुपए महंगी होकर 60,941 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि वायदा बाजार में आज चांदी कमजोर हुई है। MCX पर दोपहर 1 बजे चांदी 171 रुपए की बढ़त के साथ 61,322 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,785 डॉलर के पार निकला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,786 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 22 डॉलर प्रति औंस के ऊपर ट्रेड कर रही है।

PunjabKesari

आने वाले दिनों में फिर बढ़ सकते हैं दाम
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि देश और दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के आने के बाद मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा और ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

PunjabKesari

कोरोना की पहली लहर में 56,200 पर पहुंच गया था गोल्ड
अगस्त 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बन गया था। हालांकि वैक्सीन आने के बाद सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और ये 44 हजार के नीचे आ गई थी। लेकिन अब कोरोना के नए वैरिएंट के आने से फिर डर का माहौल बन रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News