Gold price 2 May: फिर उछला सोने का दाम, चांदी में भी तेजी, MCX पर 92,587 रुपए पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार चार दिन की राहत के बाद आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 92,587 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.50 फीसदी बढ़त के साथ 95,199 रुपए प्रति किग्रा पर है।
अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 35% तक उछाल
बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर ऊंची कीमतों के बावजूद सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हुई। जीजेसी ने अनुमान लगाया है कि मूल्य के लिहाज से बिक्री में 35% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। देशभर में करीब 12 टन सोना और 400 टन चांदी बिकने का अनुमान है, जिसकी कुल कीमत करीब 16,000 करोड़ रुपए आंकी गई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में रेट
दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 900 रुपए गिरकर 98,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी घटकर 98,100 रुपए पर पहुंचा। हालांकि अक्षय तृतीया पर उपभोक्ताओं की जोरदार खरीदारी से गिरावट सीमित रही।