Gold Price Down: औंधे मुंह गिरा सोने-चांदी का भाव, जानें क्या है 24 कैरेट सोने की कीमत

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार, 8 मई को सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,402 घटकर अब ₹96,024 प्रति 10 ग्राम हो गई है। बुधवार को यह ₹97,426 प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत में भी आज गिरावट देखी गई है। एक किलो चांदी ₹1,174 की गिरावट के साथ ₹94,600 पर पहुंच गई है, जो कल ₹95,774 प्रति किलो थी।

गौरतलब है कि 21 अप्रैल को सोना ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ₹1,00,934 प्रति किलो के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी।

बिना GST 18, 22 और 23 कैरेट गोल्ड के भाव

IBJA रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 1396 रुपये सस्ता होकर 96374 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर को करीब 1284 रुपए टूटकर 87958 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1052 रुपए सस्ता होकर 72018 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 820 रुपए कम होकर 56174 रुपए पर आ गई है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News