Gold-Silver prices fall: अक्षय तृतीया पर लुढ़के सोने-चांदी के भाव, जानें कितनी सस्ती हुई पीली धातु
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार और मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद आज भी तीसरे दिन दोनों कीमती धातुओं के दाम लुढ़के हैं। अक्षय तृतीया के अवसर पर आज (30 अप्रैल) सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। MCX पर सोने के भाव 95,140 रुपए, जबकि चांदी के भाव 96,821 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम पड़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,324.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,333.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 15.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,318.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.89 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.27 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 32.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।