Gold rate 8 May: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुआ उलटफेर, MCX पर चेक करें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। गुरुवार (8 मई) को सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है जबकि चांदी के भाव में 0.44 फीसदी की तेजी आई है। MCX पर सोने का रेट 0.12 फीसदी गिरकर 96,971 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी 96,150 रुपए प्रति किग्रा पर है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना एक बार फिर एक लाख रुपए के पार पहुंचा 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 1,000 रुपए चढ़कर एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि दिल्ली के बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर 1,00,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। मंगलवार को यह 99,750 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। सोना इसके पहले 22 अप्रैल को भी 1800 रुपए चढ़कर 1,01,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। भारतीय सशस्त्र बलों ने देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News