Gold Prediction: आने वाला है सोने की कीमतों में तूफान! दिवाली तक जाएगा इस रेट पर

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शादी-ब्याह के सीजन ने पहले ही सोने की कीमतों को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है और अब अक्षय तृतीया के मौके पर इसमें और भी जबरदस्त उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। एक्‍सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि दिवाली तक सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। दिल्ली सर्राफा बाजार समेत देशभर में सोना फिलहाल 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है। बीते सप्ताह तो दाम 1 लाख रुपए के स्तर को भी पार कर चुके थे। हालांकि मामूली गिरावट आई, फिर भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में निकट भविष्य में नरमी के कोई संकेत नहीं हैं।

ग्लोबल बाजार से मिल रहे संकेत

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,290 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रहा था। बड़ी ग्लोबल फाइनेंशियल एजेंसियां जैसे गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप और जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि साल 2025 के अंत तक सोने की कीमत 4,000 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा तेजी धनतेरस और दिवाली के आसपास देखने को मिल सकती है।

दिवाली तक भारत में सोने का संभावित रेट

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार के मौजूदा ट्रेंड को देखा जाए, तो घरेलू सर्राफा बाजार में सोना धनतेरस और दिवाली तक 1,22,857 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है यानी आज की दर से देखें तो 10 ग्राम सोने पर करीब 24 हजार रुपए तक का इजाफा हो सकता है।

क्यों बढ़ रही है कीमत?

  • चीन-अमेरिका टैरिफ वॉर और बढ़ती महंगाई ने निवेशकों को सोने की ओर मोड़ा है।
  • केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोने की खरीदारी की जा रही है।
  • ग्लोबल अनिश्चितता और आर्थिक तनाव के चलते निवेशक सेफ हैवेन एसेट्स की तरफ भाग रहे हैं।
  • डिमांड में बढ़ोतरी के कारण सोने के भाव लगातार नए शिखर छू रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News