Big jump in Gold Silver: सोने-चांदी में बड़ा उछाल, देखिए कितनी महंगी हुई पीली धातु
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर आज सोने और चांदी में बड़ा उछाल आया है। खबर लिखे जाने के समय सोने का भाव 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 95,949 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 2.36 फीसदी की तेजी आई है, ये 96,656 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना उछला
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपए बढ़कर 97,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 96,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी सोमवार को 550 रुपए बढ़कर 96,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में सोने की कीमत 96,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी 400 रुपए टूटकर 96,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 97,100 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था। अ