Gold Sale: रिकॉर्ड स्तर पर सोने-चांदी की कीमतें, महंगे दाम भी नहीं रोक पाए लोगों का उत्साह, जबरदस्त खरीदारी
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भारत में सोने और चांदी की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। भले ही दोनों धातुओं की कीमतें ऊंचाई पर थीं लेकिन खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ। आभूषण कारोबारियों के अनुसार, इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में करीब 35% की बढ़ोतरी हो सकती है। दक्षिण भारत में दिन की शुरुआत से ही ग्राहकों की भीड़ देखी गई, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर भारत में शाम को खरीदार उमड़े।
बुधवार को 98,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था सोने का भाव
दिल्ली में बुधवार को सोना 98,550 रुपए प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर रहा, जबकि पिछले साल इस त्योहार के दौरान ये 72,300 रुपए पर था। जीजेसी के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया कि जो उपभोक्ता ऊंचे दामों पर सोना खरीदने से हिचकिचा रहे थे, वे अब खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि कीमतें उच्च स्तर पर जाने के बाद लगभग स्थिर हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सोने की बिक्री पिछले साल के 20 टन के स्तर पर स्थिर रहेगी। हालांकि, मूल्य के संदर्भ में, सोने की बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।’’
रोकड़े ने बताया कि अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के मंगलसूत्र और चेन की मांग में अच्छी बढ़त देखने को मिली, वहीं चांदी के बर्तनों की बिक्री में भी तेजी आई। उन्होंने कहा कि इस बार खास बात यह रही कि 25 से 40 साल की उम्र के लोग भी बड़ी संख्या में सोना-चांदी खरीदने आगे आए हैं, जो एक नई और उत्साहजनक प्रवृत्ति है। परंपरागत रूप से दक्षिण भारत में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्रथा रही है, लेकिन अब यह पूरे देश में लोकप्रिय हो रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (भारत) के सीईओ सचिन जैन ने कहा कि भले ही सोने की कीमतें बढ़ी हैं लेकिन त्योहार के चलते लोगों की खरीदारी की रुचि अब भी मजबूत बनी हुई है।