Gold Price Down: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के भाव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। अक्षय तृतीया से पहले आज (29 अप्रैल) फिर लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। MCX पर सोने का भाव 0.59 फीसदी लुढ़क चुका है और ये 95,462 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबरा कर रहा है जबकि चांदी 0.24 फीसदी गिरकर 97,473 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोना 1,000 रुपए टूटकर 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपए घटकर 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए घटकर 97,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था। अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ी है, जिससे सर्राफा जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की मांग कम हुई है। जबकि डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बढ़ा है।''