सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमतों में नरमी, चेक करें 10 ग्राम Gold का भाव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 12:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुलियन मार्केट में डॉलर की नरमी के चलते तेजी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतें बढ़ गई हैं। MCX पर सोना करीब 90 रुपए महंगा होकर 60090 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है जबकि चांदी की कीमतों में नरमी जारी है। MCX सिल्वर 90 रुपए गिरकर 74900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है। घरेलू मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में मची हलचल की वजह इंटरनेशनल बुलियन मार्केट रही।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2000 डॉलर के पार पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स में नरमी से सोने की कीमतों के सपोर्ट मिल रहा है। यही वजह रही कि कल कॉमैक्स पर सोना 10 डॉलर चढ़कर 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमतें हल्की गिरावट के साथ 25.26 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल कमोडिटी मार्केट की नजर US FED की मई में होने वाली मीटिंग पर है, जिसमें ब्याज दरों पर फैसला होगा। बता दें कि फेड बीते 15 महीने में 10वीं बार दर बढ़ा सकता है।