Gold Latest Rate: सोने की कीमतों में हुआ फेरबदल, गोल्ड खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार (5 अप्रैल) को एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है जबकि चांदी में गिरावट आई है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 93,116 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी मामूली गिरावट के साथ 94,050 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सोना खरीदते समय इन 3 जरूरी बातों का रखें ध्यान
हमेशा BIS सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
सोना खरीदते समय ध्यान दें कि उस पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क जरूर हो। हर हॉलमार्क्ड सोने पर एक 6 अंकों का यूनिक कोड (HUID) होता है, जैसे – AZ4524। इस अल्फान्यूमेरिक कोड से यह सुनिश्चित होता है कि सोना असली है और कितने कैरेट का है।
सोने की कीमत की पुष्टि करें
सोने का वजन और उसकी दर खरीदारी के दिन अलग-अलग स्रोतों से जरूर जांचें, जैसे – इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट। सोने के भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग होते हैं। 24 कैरेट सबसे शुद्ध होता है, लेकिन ज्वेलरी में आमतौर पर 22 या 18 कैरेट का ही उपयोग होता है।
बिल जरूर लें, कैश से बचें
सोना खरीदते वक्त डिजिटल पेमेंट (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) का उपयोग करें और हर हाल में बिल जरूर लें। यदि आप ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं तो पैकेजिंग और सीलिंग की स्थिति अच्छी तरह जांचें।