MCX पर सोने का भाव फिसला, 97,000 से नीचे आया प्रति 10 ग्राम का रेट

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.74 फीसदी गिरकर 96,772 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है जबकि चांदी की कीमत 0.20 फीसदी की गिरावट आई है, ये 96,504 रुपए प्रति किग्रा पर है।

मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 2,400 रुपए बढ़कर 99,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 97,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन बढ़त को जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 2,400 रुपए बढ़कर 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 96,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी की कीमतें भी 1,800 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं। विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार प्रतिभागियों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक के नतीजों और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों पर रहेगा। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 45.65 डॉलर यानी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 3,379.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News