औंधे मुंह गिरा इन कंपनियों का मार्केट कैप, TCS और HDFC बैंक को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 11:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,93,181.15 करोड़ रुपए की गिरावट आई। शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ। कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,614.82 अंक या 2.46 प्रतिशत नीचे आया। 

समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 52,580.57 करोड़ रुपए घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 40,562.71 करोड़ रुपए घटकर 11,14,185.78 करोड़ रुपए रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 22,935.65 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 15,32,595.88 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का मूल्यांकन 19,320.04 करोड़ रुपए घटकर 5,73,022.78 करोड़ रुपए रह गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 17,161.01 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,13,735.07 करोड़ रुपए रह गई। बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 15,759.95 करोड़ रुपए घटकर 4,54,814.95 करोड़ रुपए रह गया। 

आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 13,827.73 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 6,39,292.94 करोड़ रुपए पर आ गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 5,900.49 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,40,637.34 करोड़ रुपए रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 3,124.96 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,83,098.06 करोड़ रुपए पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 2,008.04 करोड़ रुपए घटकर 5,00,670.73 करोड़ रुपए रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News