ATM Rules: SBI, PNB, HDFC में बड़ा बदलाव: 1 मई से लागू होंगे बदले हुए नियम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 07:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप एटीएम से कैश निकालने के लिए अक्सर मशीन का रुख करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के तहत 1 मई 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाले शुल्क में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब यदि आप मुफ्त ट्रांजेक्शन की तय सीमा पार करते हैं, तो जेब पर पहले से ज्यादा भार पड़ेगा।

आरबीआई ने यह बदलाव ग्राहकों के प्रति पारदर्शिता बढ़ाने और बैंकों के एटीएम नेटवर्क को ज्यादा लचीला बनाने के उद्देश्य से मंजूर किया है। देश के प्रमुख बैंक – जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC, PNB और कोटक महिंद्रा – ने पहले ही इस बारे में अपने ग्राहकों को सूचना दे दी है।

HDFC बैंक की नई व्यवस्था
1 मई से HDFC बैंक के ग्राहक अगर मुफ्त सीमा से ज्यादा बार एटीएम से कैश निकालते हैं, तो उन्हें अब प्रति लेनदेन ₹23 + टैक्स देना होगा। हालांकि बैलेंस पूछने, मिनी स्टेटमेंट लेने और पिन बदलने जैसी गैर-वित्तीय सेवाएं अभी भी मुफ्त रहेंगी।

PNB में भी शुल्क में इजाफा
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि अब अगर वे तय सीमा से अधिक बार अन्य बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें ₹23 प्रति नकद लेनदेन और ₹11 प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन (बिना जीएसटी) देना होगा। यह नई व्यवस्था 9 मई से लागू हो रही है।

इंडसइंड बैंक की पॉलिसी
इंडसइंड बैंक ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनके ग्राहक अगर किसी अन्य बैंक के एटीएम से मुफ्त सीमा पार कर कैश निकालते हैं, तो उन्हें ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा।

SBI का नया ढांचा
SBI ने पहले ही 1 फरवरी 2025 से अपनी नई पॉलिसी लागू कर दी है। अब बचत खाता धारकों को उनके औसत मासिक बैलेंस के आधार पर मुफ्त लेनदेन की संख्या मिलेगी। उदाहरण के लिए, जिन खातों में ₹25,000 से ₹1 लाख तक बैलेंस है, उन्हें अन्य बैंकों के एटीएम पर महीने में सिर्फ 5 बार मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी। यदि ग्राहक यह सीमा पार करते हैं, तो SBI एटीएम पर ₹15 और अन्य बैंकों के एटीएम पर ₹21 + टैक्स प्रति लेनदेन शुल्क देना होगा।

RBI
आरबीआई के अनुसार, मेट्रो शहरों में ग्राहकों को प्रति माह केवल तीन मुफ्त ट्रांजेक्शन और अन्य शहरों में पांच मुफ्त ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम ₹23 तक का शुल्क लिया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News