GOLD Latest Rate: औंधे मुंह गिरा सोना, 1 लाख क्रॉस के बाद अब इतनी रह गई कीमतें

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एक लाख का आंकड़ा क्रॉस करने के बाद सोने की कीमतें बैक गियर में हैं। लगातार तीन दिन गिरावट के बाद आज भी सोने-चांदी की कीमतें औंधे मुंह गिरी हैं। अक्षय तृतीय के बाद आज (1 मई) को MCX पर सोने का 2.78 फीसदी गिर गया है और अब यह 92,066 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है। चांदी की बात करें तो यह 2.54 फीसदी टूट कर 93,483 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है। इसलिए अगर आप गोल्ड ज्वेलरी लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है।

PunjabKesari

 

अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 35% तक उछाल

बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर ऊंची कीमतों के बावजूद सोने-चांदी की जमकर खरीदारी हुई। जीजेसी ने अनुमान लगाया है कि मूल्य के लिहाज से बिक्री में 35% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। देशभर में करीब 12 टन सोना और 400 टन चांदी बिकने का अनुमान है, जिसकी कुल कीमत करीब 16,000 करोड़ रुपए आंकी गई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में रेट

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 900 रुपए गिरकर 98,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी घटकर 98,100 रुपए पर पहुंचा। हालांकि अक्षय तृतीया पर उपभोक्ताओं की जोरदार खरीदारी से गिरावट सीमित रही।

चांदी की कीमत 4,000 रुपए गिरकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही। विदेशी बाजार में सोना 3,273.90 डॉलर और चांदी 32.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News