होम, पर्सनल या ऑटो लोन लेने वालों को HDFC बैंक ने दी बड़ी राहत
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.15% तक की कटौती की है। इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनके होम, पर्सनल या ऑटो लोन MCLR से जुड़े हैं। बैंक ने चुनिंदा लोन अवधियों पर एमसीएलआर को 0.15 फीसदी तक घटा दिया है। इस कटौती के बाद एमसीएलआर 9 फीसदी से 9.20 फीसदी की रेंज में आ गई है, जो पहले 9.10% से 9.35% थी। नई दरें 7 मई 2025 से लागू हो चुकी हैं।
यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अप्रैल में रेपो रेट में 0.25% की कमी के बाद की गई है। फरवरी से अब तक कुल 0.50% की कटौती हो चुकी है। रेपो रेट कम होने से बैंकों के लिए उधारी सस्ती होती है, जिससे वे भी अपने ग्राहकों को सस्ते कर्ज की सुविधा देते हैं।
MCLR घटने से EMI कम होगी या फिर लोन की अवधि घटेगी। इससे कर्जदारों को लंबे समय में अच्छा लाभ मिलेगा।