बैंक खाते में नहीं रखे ₹500 तो होगा ₹4 लाख नुकसान, 31 मई है आखिरी तारीख
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मई की शुरुआत के साथ ही एक जरूरी डेडलाइन भी सामने आ गई है। अगर आप केंद्र सरकार की बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, तो 31 मई तक अपने बैंक अकाउंट में कम से कम ₹500 जरूर रखें। यह रकम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के प्रीमियम के लिए जरूरी है। साल 2015 में शुरू हुई ये योजनाएं कुल ₹4 लाख तक का बीमा कवर देती हैं। समय पर रिन्यू न करने पर बीमा का फायदा बंद हो सकता है।
अगर आप इन दोनों योजनाओं का प्रीमियम समय पर जमा करते हैं, तो आपको कुल मिलाकर ₹4 लाख तक का बीमा कवर मिलता है। ये दोनों योजनाएं सालाना आधार पर रिन्यू होती हैं यानी हर साल तय तारीख से पहले प्रीमियम जमा करना जरूरी होता है, तभी बीमा कवर जारी रहता है। अच्छी बात यह है कि दोनों योजनाओं का कुल प्रीमियम ₹500 से भी कम है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
यह एक साल की जीवन बीमा योजना है, जो किसी भी कारण से मृत्यु होने पर बीमा कवर देती है। इसमें 18 से 50 वर्ष की आयु वाले लोग शामिल हो सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति 50 वर्ष की उम्र से पहले योजना से जुड़ता है, तो वह नियमित प्रीमियम भरते हुए 55 वर्ष की उम्र तक इसका लाभ ले सकता है। इस योजना का सालाना प्रीमियम ₹436 है, जिसके बदले ₹2 लाख का जीवन बीमा कवर मिलता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
यह एक साल की दुर्घटना बीमा योजना है। इसमें 18 से 70 वर्ष की आयु वाले लोग भाग ले सकते हैं। इस योजना में सालाना केवल ₹20 के प्रीमियम पर दुर्घटना से मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में ₹2 लाख और आंशिक विकलांगता की स्थिति में ₹1 लाख तक का कवर मिलता है।
नामांकन और भुगतान प्रक्रिया
इन योजनाओं का नामांकन बैंक शाखा, BC पॉइंट, बैंक की वेबसाइट या डाकघर (अगर खाता डाकघर में है) पर जाकर किया जा सकता है। प्रीमियम की राशि हर साल ग्राहक के बैंक खाते से ऑटो-डेबिट की जाती है।