फ्री ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट घटी, आज से HDFC, PNB, IndusInd बैंक ने बदले नियम
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो अब आपको अतिरिक्त खर्च झेलना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशा-निर्देश 1 मई 2025 से लागू हो गए हैं, जिनके तहत फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सीमा घटा दी गई है और अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगने वाले शुल्क को बढ़ा दिया गया है।
मेट्रो और नॉन-मेट्रो में अलग-अलग फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट
- मेट्रो शहरों में ग्राहक प्रति माह केवल 3 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
- नॉन-मेट्रो क्षेत्रों में यह सीमा 5 ट्रांजैक्शन की होगी।
- यह सीमा फाइनेंशियल (जैसे नकद निकासी) और नॉन-फाइनेंशियल (जैसे बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) दोनों ट्रांजैक्शन पर लागू होगी।
अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 चार्ज
यदि ग्राहक तय सीमा से अधिक बार एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो उसे अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 + टैक्स देना होगा। पहले यह शुल्क ₹21 था।
प्रमुख बैंकों ने की घोषणा
HDFC Bank, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और IndusInd Bank ने एटीएम लेनदेन पर लगने वाले चार्ज में बदलाव की जानकारी दी है। ये बदलाव मई 2025 से लागू होंगे।
HDFC Bank
- 1 मई से फ्री लिमिट के बाद कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 + टैक्स चार्ज लगेगा।
- HDFC के अपने एटीएम पर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन अभी भी फ्री हैं।
PNB (पंजाब नेशनल बैंक)
- 9 मई 2025 से लागू नियमों के अनुसार:
- अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 शुल्क।
- गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹11 + GST चार्ज।
IndusInd Bank
सभी सेविंग्स, सैलरी, करंट और NRI अकाउंट होल्डर्स के लिए गैर-IndusInd एटीएम पर फ्री लिमिट के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 चार्ज।