वैश्विक मंच पर भारत की धाक: HDFC बैंक ने Goldman Sachs को इस मामले में छोड़ा पीछे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 05:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः HDFC बैंक ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। भारत का यह सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक अब वैश्विक स्तर पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है। हाल ही में HDFC बैंक ने मार्केट वैल्यू के मामले में अमेरिका के दिग्गज निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स को पछाड़ दिया है। अब बैंक की वैल्यू 183 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जो इसे दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में शामिल करती है। गोल्डमैन सैक्स का मार्केट कैप 170 अरब डॉलर है। यह उपलब्धि भारतीय बैंकिंग सेक्टर की वैश्विक साख को दर्शाती है।
मर्जर के बाद मजबूती
पिछले कुछ महीनों में HDFC बैंक का शेयर काफ़ी तेजी से बढ़ा है। मर्जर के बाद कुछ दिक्कतें जरूर आईं लेकिन बैंक ने धीरे-धीरे खुद को संभाला और अब फिर से निवेशकों की पसंद बन गया है। बैंक का फोकस अब ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट जुटाने और कम ब्याज वाले लोन पर है, जिससे उसका मुनाफा बढ़ता जा रहा है।
गोल्डमैन सैक्स को पछाड़ते हुए HDFC बैंक ने रचा इतिहास
HDFC बैंक अब मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से अमेरिका की दिग्गज फर्म गोल्डमैन सैक्स को पीछे छोड़ चुका है। बैंक की बाजार वैल्यू $183.32 अरब तक पहुंच गई है, जबकि गोल्डमैन सैक्स की वैल्यू $169.97 अरब पर है। यह वही बैंक है, जिसका शेयर कभी ₹1,426 के निचले स्तर तक गिर गया था लेकिन अब यह फिर से ₹2,000 के करीब पहुंचकर मजबूती का संकेत दे रहा है।
शेयरों की स्थिति
मंगलवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1906 रुपए के स्तर पर बंद हुआ पिछले 5 दिनों में इसमें 2.63 फीसदी की गिरावट देखी गई है लेकिन इस साल ये शेयर अब तक 7 फीसदी तक चढ़ा है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।