सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए आज कहां पहुंचे भाव

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 12:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में शुक्रवारो को सोना और चांदी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, आज चांदी के वायदा भाव में 1.12 फीसदी की अच्‍छी-खासी तेजी आई है। अंतरराष्‍ट्री बाजार में भी सोना और चांदी के स्‍पॉट रेट आज तेजी लिए हुए हैं।

MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह 10:05 बजे 6 रुपए की तेजी के साथ 50076 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने में ट्रेडिंग आज 50,050 रुपए से शुरू हुई थी. भाव खुलने के बाद एक बार तेजी आई और रेट 50,123 रुपए हो गया लेकिन बाद में भाव थोड़ा लुढ़का और रेट 50076 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी की बढ़ी चमक

कुछ दिनों की सुस्‍ती के बाद चांदी का भाव आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर अच्‍छा-खासा चढ़ा है। चांदी का रेट शुक्रवार को 577 रुपए बढ़कर प्रति किलो 52,300 रुपए हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 52519 रुपए से शुरू हुई थी। कुछ ही देर बाद भावों में उछाल आया और यह 52,519 रुपए तक पहुंच गया। हालांकि, यह ज्‍यादा देर टिका नहीं और फिर टूटकर 52,300 रुपए पर आ गया।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी

शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्री बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी लिए हुए है। अमेरिकी बाजारों में सोने का भाव 0.12 फीसदी बढ़कर 1699.55 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह चांदी का स्‍पॉट रेट भी आज 0.021 फीसदी चढ़कर 17.87 डॉलर प्रति औंस रह हो गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News